Paris Olympics 2024 का हुआ समापन, बुझाई गई मशाल, हैंडओवर हुआ ओलंपिक फ्लैग, मनु-श्रीजेश बने भारतीय ध्वजवाहक

By Kusum | Aug 12, 2024

33वें ओलंपिक का समापन हो गया। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए इन खेलों ने पूरी दुनिया को एंटरटेन किया। अभूतपूर्व और रंगारंग कार्यक्रम के बीच विश्व में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ का जब समापन हुआ तो पेरिस ओलंपिक 2024 कमेटी के अध्य टोनी एस्टांगुएट ने अपनी स्पीच में कहा कि वह ओलंपिक खेलों का समापन हीं है, ये केवल उद्धाघटन समारोह की समाप्ति है औऱ विश्राम है, बल्कि खेलों को तो अनवरत होते रहना है। 


तीन घंटे तक चले इस समारोह की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई थी। स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलंपिक की खोज दिखाई, इशमें थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद पांच बार की ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया। स्टेड डी फ्रांस से टॉम क्रूज ने स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वस को लॉस एंजिलिस ले गए। वहां, पॉप गायिका बिलि एलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने परफॉर्म किया। इस तरह मशाल बुझाकर 33वें ओलंपिक का समापन हुआ। 


टॉम क्रूज की धमाकेदार एंट्री

ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया। इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई। वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए। उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा। फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए। यहां से उन्होंने साइकिल के जरिए ओलंपिक फ्लैग को अपनी जगह लॉस एंजिल्स के लिए भेजा, हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्रन मनाया गया। लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने कैन्ट स्टॉप से समा बांध दिया। 


मनु-श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक

इसके साथ ही भारत की तरफ से शूटर मनु भाकर और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक बने। इस दौरान उन दोनों के साथ भारतीय दल भी मौजूद रहा। 

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी