दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ पेरेंट्स का फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

By निधि अविनाश | Aug 26, 2022

दिल्ली के स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी होने के बाद अभिभावकों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली के रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिसके खिलाफ अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अभिभावक स्कूल के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर खड़े है और फीस में इजाफे का फैसला कम करने की मांग कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा के लिए वरदान हैं राहुल', आजाद के इस्तीफे पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा, सोनिया ने सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाने का किया काम

बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की सुबह-सुबह अभिभावक रोहिणी के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जमा हुए थे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस में बहुत ज्यादा इजाफा किया है। इतनी फीस भरने के लिए कोई भी इतना सक्षम नहीं है। पिछले 6 महीने से फीस में इजाफे के फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है। अभिभावकों ने कहा कि वह फीस वृद्धि का फैसला कम कराने के लिए सरकारी अधिकारियों से भी मिल चुके है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। अभिभावकों के मुताबिक, सरकारी अधिकारी उन्हें केवल आश्ववासन देकर वापस भेज देते है। बता दें कि स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों में से कोई भी बात करने को तैयार नहीं है।

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं