Ghazipur से चुनाव लड़ रहे पारस नाथ राय का बड़ा बयान, बोले- आतंक का प्रतीक था मुख्तार अंसारी, मौत के बाद जिले ने ली राहत की सांस

By अंकित सिंह | May 29, 2024

उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है। पारस नाथ राय के नाम का चयन पूर्वांचल में कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी। पारस राय का मुकाबला वर्तमान सांसद अफजल अंसारी से है। अफजल अंसारी मुख्तार अंसारी के भाई है। हाल में ही मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। इन सब के बीच पारस नाथ राय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंन दावा किया किमुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में उन्होंने घोषणा की थी कि मेरा चुनाव प्रचार करो, परीक्षाओं के बारे में मैं देखूंगा। 

 

इसे भी पढ़ें: 'बाबा साहेब के बनाये संविधान से चलेगा देश', CM Yogi बोले- धर्म के आधार पर नहीं दिया जा सकता आरक्षण


भाजपा नेता ने कदा कि जब ऐसी घोषणाएं नेताओं द्वारा की जाने लगीं तो इससे शिक्षा का स्तर गिर गया। मुख्तार अंसारी को लेकर भी उन्होंन बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी इस जिले में आतंक का प्रतीक था। उनका आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय संबंध था। जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, जिले ने राहत की सांस ली। अफजल का प्रचार गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। लोगों के बीच मुख्तार की मौत "अप्राकृतिक" है और यह चुनावी मुद्दों में से एक है। अफजल की ओर से सहानुभूति कार्ड भी खेलने की कोशिश हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस और सपा जुड़कर 'एक और एक ग्यारह' हो गए', Akhilesh Yadav बोले- डबल इंजन सरकार का निकल रहा धुंआ


मूलतः, भाजपा को पूर्वांचल में एक 'भूमिहार' (हिंदू जाति) उम्मीदवार को मैदान में उतारने की ज़रूरत थी। उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रसिद्ध भूमिहार नेता मनोज सिन्हा ने कई वर्षों तक ग़ाज़ीपुर की सीट पर कब्ज़ा रखा। पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण में ग़ाज़ीपुर से केवल दो संभावित उम्मीदवार प्रस्तुत किए गए: मनोज सिन्हा और उनके बेटे अभिनव सिन्हा। बलिया और गाज़ीपुर ही ऐसे निर्वाचन क्षेत्र थे जहाँ भूमिहार उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा सकता था। बलिया में ठाकुर उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह का टिकट बदलकर भूमिहार उम्मीदवार को देना एक प्रतिक्रियावादी कदम के तौर पर देखा जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना