परमहंस आचार्य ने कहा- दो अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित हो, नहीं तो ले लेंगे जल समाधि

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 11, 2021

अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह सरयू में जल समाधि ले लेंगे। ये बातें उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित ब्राह्ण संरक्षण सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही।


संगठन अध्यक्ष बिंदुसार पांडेय ने कहा कि सरकार परमहंस आचार्य की मांग को गंभीरता से लें और इस पर चिंतन करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्दोष ब्राहणों की हत्याएं हो रही हैं, इससे ब्राहण समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मौजूदा सरकार भी ब्राहणों के साथ असंवैधानिक कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने खुशी दूबे की रिहाई की भी मांग की। आचार्य ने भाजपा सरकार  पर अयोध्या में हो रहे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण का श्रेय लूटने का आरोप लगाया। साथ ही इस मौके पर उन्होंने हरदोई के संडीला में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण का एलान किया।


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक उमेश शुक्ला और प्रभारी श्रीराम मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद पांडेय, वीरेंद्र मणि तिवारी, योगेंद्र त्रिपाठी, विनोद शुक्ला आदि मौके पर मौजूद रहे। इसमें सभी पार्टियों से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने, जातिगत आरक्षण खत्म करने, निर्दोष ब्राहणों की हत्या की जांच सीबीआई से कराने और भूमिहीन ब्राहाणों को जमीन दान में दिए जाने की मांग रखी।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला