पैरालंपिक: दो खराब शॉट्स के कारण भारतीय निशानेबाज स्वरूप महावीर चौथे स्थान पर खिसके

By निधि अविनाश | Aug 30, 2021

भारतीय निशानेबाज स्वरूप महावीर उनहालकर R1 पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल - SH1 फाइनल में शीर्ष स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गए। उन्हालकर ने फाइनल के लिए सातवें स्थान पर क्वालीफाई किया था, लेकिन फाइनल में पहले 10 शॉट्स में 102.1 की शूटिंग के बाद वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें: अवनि लेखरा का स्वर्ण जीतना भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण: PM मोदी

बता दें कि कोरिया पार्क जिन-हो ने 10.7 और 10.2 का स्कोर किया और उन्हालकर को अपने 17वें और 18वें शॉट पर लगभग 10.7 के स्कोर की जरूरत थी। हालांकि, वह केवल 10.1 और 10.2 का प्रबंधन कर सके और इस तरह 203.9 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं, चीन के डोंग चाओ, 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, ने पैरालंपिक खेलों के रिकॉर्ड 246.4 के स्कोर के साथ फिर से स्वर्ण पदक बरकरार रखा।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी