सौरव गांगुली ने की ऋषभ पंत के बल्लेबाजी की तारीफ, उनके शतक पर कहीं ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2021

अहमदाबाद। पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए शुक्रवार का कहा कि आने वाले वर्षों में वह सभी प्रारूपों के सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनेंगे। पंत की 118 गेंद में 101 रन की पारी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने में सफल रही। इंग्लैंड के 205 रन के जवाब में टीम एक समय छह विकेट पर 146 रन पर संघर्ष कर रही थी लेकिन पंत ने मैच का रूख मोड दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 294 रन बना लिये है जिससे उसकी बढ़त 89 रन की हो गयी है। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ वह कितना शानदार है?अविश्वसनीय, दबाव में खेली गयी शानदार पारी। यह ना तो पहली बार और ना ही आखिरी बार ऐसा होगा। आने वाले वर्षों में वह सभी प्रारूपों में एक महान बल्लेबाज बनेगें। इसी तरह से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें। वहमैच विजेता और विशेष खिलाड़ी बनें रहेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड महिला टीम ने T20 सीरीज पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात

पंत कुछ समय पहले तक भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलायी थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए चुनी भारतीय टीम का हिस्सा है। शुक्रवार को उन्होंने उस समय शतकीय पारी खेली जब भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने डोम बेस की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया।

प्रमुख खबरें

Vikrant Massey ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री Yogi Adityanath से उनके आवास पर मुलाकात की

बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर 7 दिन में तैयार कर देंगे Maha Kumbh का कंट्रोल रूम

Rakesh Roshan ने निर्देशन से संन्यास की घोषणा की, Krrish 4 से जुड़ी अपडेट्स भी शेयर कीं

India-China के बीच फिर से शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट? संबंधों को सुधारने की कोशिश में जुटे दोनों देश