पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कह दी बड़ी बात, वायरल हो गया इंटरव्यू

By रेनू तिवारी | Aug 08, 2020

अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला पायलट का किरदर जाह्नवी कपूर ने निभाया है और जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। फिल्म को लेकर स्टारकास्ट काफी एक्साइटिड है। हाल ही में कास्ट ने मीडिया को ऑनलाइन इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी काफी बातें की गयी। इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कुछ बॉक्स आफिस के कलेक्शन को लेकर कुछ ऐसी बारे बोली जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं। कुछ लोगों को पंकज त्रिपाठी की बात पसंद आ रही है और कुछ लोगों को नहीं। 

 

इसे भी पढ़ें: सिर पर दूल्हे का सेहरा बांधने से पहले राणा दग्गुबाती ने शेयर की पापा और चाचा के साथ तस्वीर

 

आइये आपको बताते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू के दौरान क्या कहा हैं-

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ आता है कि आम जनता को फिल्म के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के बारे में क्या लेना देना हैं। जनता को देखना चाहिए की उसके स्टेट में स्वस्थ्य और शिक्षा का क्या बजट है। ये देखना चाहिए की इस साल सरकार ने क्या नया डिसाइड किया हैं लेकिनन लोग ये देखने है कि किस फिल्म का कितना कलेक्शन है। मैं अक्सर यह सोचकर चिंतित हो जाता हूं कि जनता क्यों शामिल होती है इसमें। उन्हें लाभ में हिस्सा नहीं मिलेगा, क्या यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपके पास एक फोन और 4 जी कनेक्शन है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई फिल्म क्या कमाती है? क्या आपको इसमें से कोई भी हिस्सा मिलेगा? ”

पंकज फिल्म में गुंजन के पिता अनूप सक्सेना की भूमिका में हैं। सेट्स के पीछे के दृश्यों के वीडियो में, पंकज कहते हैं कि यह भूमिका उनके लिए बहुत ही व्यक्तिगत थी और उनके लिए गुंजन, जान्हवी कपूर नहीं बल्कि अपनी बेटी की तरह थीं। “फिल्म में अनूप सक्सेना की तरह ही, मैं असल जिंदगी में भी उसी तरह का पिता हूं। मैं हमेशा अपनी बेटी के बाद रहता हूं, मैं उसे लॉन टेनिस खेलने के लिए कहता रहता हूं। ”

 

इसे भी पढ़ें: माहिरा खान को याद आया अपना बचपन, शेयर की मां की लोरी और पुरानी तस्वीरें

 

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं अपनी भूमिका की तैयारी के लिए गुंजन के पिता से भी मिले। उनसे मिलना मेरे लिए बेहद खुशनुमा था। जब मैंने उन्हें देखा, तो मैं काफी देर तक उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखता रहा। वह एक बहुत ही दिलचस्प व्यक्ति है, बहुत ही दिलचस्प और बहुत ही विस्तार-उन्मुख है।


प्रमुख खबरें

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सूटकेस में महिला का शव मिला

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण

CM Yogi के बटेंगे तो कटेंगे नारे का कंगना रनौत ने किया समर्थन, बोलीं- विपक्ष की बंटवारे की साजिश नाकाम हो रही