दोहा। सोलह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में चीन के एल हाओतियान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वह एक ही साल में बिलियर्डस और स्नूकर के महाद्वीपीय खिताब का डबल हासिल करने से चूक गए। आडवाणी को चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वह एक की कैलेंडर वर्ष में बिलियर्डस और स्नूकर का एशियाई खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने से चूक गए। इस हार के साथ आडवाणी क्यू खेल में करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा नहीं कर पाए।
आडवाणी बिलियर्डस और स्नूकर में लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों में राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप जीत चुके हैं लेकिन यह खिताब (15 रेड एशियाई स्नूकर) उनकी पहुंच से दूर है। आडवाणी इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 5-0 से हराकर एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे जबकि हाओतियान ने सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद शेहाब को 5-3 से मात दी थी।