दोहा। उन्नीस बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने एशियाई 10 रेड स्नूकर टूर के पहले चरण में शानदार फार्म जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आड़ाणी ने विश्व चैम्पियन डेरेन मोर्गन पर 5-1 से जीत दर्ज की। बेस्ट आफ नौ फ्रेम में आडवाणी ने लगातार पांच फ्रेम जीतकर भारत के लिये पदक पक्का किया। अब वह आयरलैंड के फार्म में चल रहे ब्रेंडन ओडोनोघुए से भिड़ेंगे।
मनन चंद्रा, वरूण मदान और कमल चावला अंतिम 16 नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने में असफल रहे जबकि आडवाणी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के हैरिस ताहिर को 5-2 से हराकर मोर्गन से भिड़ंत तय की थी।