पंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर में पदक पक्का किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017

दोहा। शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर दिया। आडवाणी ने 4-1, 4-1 और 4-0 से जीत दर्ज कर अंतिम 32 और अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया और वह चैम्पियनशिप के शीर्ष आठ में एकमात्र भारतीय हैं। आज 16 बार का विश्व चैम्पियन शानदार लय में था और उसने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी मोहम्मद अल जोकर को क्वार्टरफाइनल में 5-1 से हराकर भारत के लिये प्रतियोगिता का एकमात्र पदक पक्का किया। 

उन्होंने इस महीने के शुरू में एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था और वह एशियाई प्रतियोगिता में ऐतिहासिक दो पदक जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। आडवाणी ने पिछले साल एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप जीती थी और सिर्फ यही खिताब (15-रेड एशियाई स्नूकर) ही उनकी कैबिनेट में मौजूद ट्राफियों में शामिल नहीं है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी