कॉफी विद करण विवाद पर पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत नाजुक स्थिति में था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020

नयी दिल्ली। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक टीवी शो में महिलाओं पर की गयी टिप्पणी के बारे में जवाब मांगे जाने पर कहा कि गेंद उनके पाले में नहीं थी और वह बहुत नाजुक स्थिति में थे। पंड्या और उनके साथी लोकेश राहुल की ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी पर काफी आलोचना हुई जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनके आचरण की जांच करायी थी । उस वक्त चारों तरफ से उनकी टिप्पणियों की आलोचना हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले बोले आरोन फिंच, कोहली की टीम को उसकी ही सरजमीं पर करेंगे पस्त

इस प्रकरण पर पंड्या ने अपने ताजा बयान में कहा कि इंटरव्यू के दौरान चीजें उनके हाथ में नहीं थी। पंड्या ने इंडिया टुडे के शो ‘इस्ंपीरेशन’ में कहा कि क्रिकेटर के तौर पर हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला था। गेंद मेरे पाले में नहीं थी, यह किसी और के पाले में थी जिसमें उन्हें फैसला करना था और यह बहुत ही नाजुक स्थिति होती है जिसमें आप नहीं होना चाहते। 

इसे भी पढ़ें: अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक

पंड्या और राहुल को उस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला से वापस बुला लिया गया था और कप्तान विराट कोहली ने शो पर उनकी टिप्पणियों की खुलकर आलोचना की थी। लेकिन दोनों ने बीसीसीआई की जांच समिति को अपना पक्ष बताकर माफी मांगकर वापसी की। राहुल इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेल रहे हैं जबकि पंड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं। पंड्या पिछले साल सितंबर के बाद से नहीं खेले हैं और अगले महीने उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्हें न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये भारत ए टीम में चुना गया है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा