पालघर: कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2024

पालघर: कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया। बोईसर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के दमकल केंद्र के अधिकारी वैभव टंडेल ने पीटीआई- को बताया कि महागांव क्षेत्र के बोईसर में कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में सुबह करीब सात बजे आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद बोईसर और आसपास से दमकल कीचार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Prayagraj Tourist Places: महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे प्रयागराज तो इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर, बच्चे भी हो जाएंगे खुश

Prayagraj Tourist Places: महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे प्रयागराज तो इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर, बच्चे भी हो जाएंगे खुश

संस्कृत के खिलाफ जहर उगलने वाले दयानिधि मारन को पता होना चाहिए कि द्रविड़ भी संस्कृत शब्द है

संस्कृत के खिलाफ जहर उगलने वाले दयानिधि मारन को पता होना चाहिए कि द्रविड़ भी संस्कृत शब्द है

आम आदमी पार्टी का आपदाकाल

मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही, BJP के कारण बताओ नोटिस का किरोड़ी लाल मीणा ने दिया जवाब