पालघर: कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2024

पालघर: कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया। बोईसर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के दमकल केंद्र के अधिकारी वैभव टंडेल ने पीटीआई- को बताया कि महागांव क्षेत्र के बोईसर में कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में सुबह करीब सात बजे आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद बोईसर और आसपास से दमकल कीचार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, तीन यात्रियों की मौत

राजस्थान: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, तीन यात्रियों की मौत

छात्रों को स्कूल न जाने की सलाह  देने पर यूट्यूबर मुश्किल में, केरल सरकार ने किया हस्तक्षेप

छात्रों को स्कूल न जाने की सलाह देने पर यूट्यूबर मुश्किल में, केरल सरकार ने किया हस्तक्षेप

ठाणे में पानी की टंकी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

बिरला ने कांग्रेस सांसदों से कहा: आपने इतने साल शासन किया....सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं