फिलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से तीन मई को मुलाकात करेंगे ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फिलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास से तीन मई को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस यात्रा के दौरान अमेरिका और फिलस्तीन के नेता फिलस्तीन एवं इजराइल के बीच संघर्ष समाप्त करने वाले समझौते की दिशा में आगे बढ़ने और अंतत: समझौता करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे।’’

यह दोनों नेताओं की पहली बैठक होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस साल की शुरूआत में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही नीति के विपरीत ट्रंप ने कहा कि वह इजराइली-फिलस्तीनी संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक राष्ट्र या द्विराष्ट्र समाधान किसी को भी स्वीकार कर सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी