नई दिल्ली। 1992 में विश्व कप खिताब जीतने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराए जाने के बाद लगभग पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव हो गया है। अब तक कुल 4 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तान की राह इस बार आसान तो नहीं थी लेकिन एक उम्मीद की जा रही थी कि अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेता। मगर कहते हैं न क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है प्रिडिक्शन करना इसमें फेल है।
भले ही न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के मुकाबले अपना रनरेट सुधारने के लिए बांग्लादेश को करीब सवा तीन सौ रन से हराना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, न्यूजीलैंड को 119 रन से हराया
काम आ सकता है यह फॉर्मूला
इसे भी पढ़ें: संजय मांजरेकर पर भड़के रविंद्र जडेजा, कहा- आपकी काफी बकवास सुन ली
बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान पॉइंट्स के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी कर लेगा। यानी की 11 पॉइंट दोनों टीमों के हो जाएंगे, जिसके बाद फिर नेट रनरेट की तरफ ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से काफी आगे है और उसे जीत के लिए ऊपर दिए गए समीकरण के आधार पर खेलना होगा।