By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2023
लाहौर उच्च न्यायालय में लोगों द्वारा की गई खींचतान के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में दोबारा ‘फ्रैक्चर’ हो गया है। खान की पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान (70) के काफिले पर हमले के बाद उनका पैर चोटिल हो गया था। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल किये गये खान तब जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर एक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। खान हाल ही में चोट से उबरे थे और अदालतों में पेश हो रहे थे।
पीटीआई के सांसद शिबली फराज ने बुधवार को कहा, “सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया नहीं कराए जाने के कारण (मंगलवार को) लाहौर उच्च न्यायालय में पेशी के दौरान इमरान खान के पैर में फिर से चोट लगी और फ्रैक्चर हो गया।” पीटीआई के एक और वरिष्ठ नेता डॉक्टर इफ्तिखार दुर्रानी ने खान के पैर का एक्स-रे साझा किया, जिसमें फ्रैक्चर दिख रहा है। दुर्रानी ने एक ट्वीट किया, “सारी साजिशें स्पष्ट हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को चोट पहुंचाना और श्रीमान खान को खत्म करना है, जो शासकों और उनके मददगारों की करतूतों का पर्दाफाश कर रहे हैं।