पाकिस्तान ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया

By निधि अविनाश | Nov 07, 2021

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दमदार प्रदर्शन देते हुए रविवार को स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ग्रुप टॉपर के तौर पर जगह हासिल कर ली है। स्कॉटलैंड के साथ हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट गवाएं और 189 रन की पारी खेली। वहीं, स्कॉटलैंड टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और शोएब मलिक ने अर्धशतक जड़ा और शानदार बल्ल्बाजी की। बता दें कि, अब पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में 11 नवंबर को सामना दुबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। पाकिस्तान ने जहां अपने सारे मैच जीते तो वहीं स्कॉटलैंड ने अपने सभी मैच गंवाकर टूर्नामेंट का अंत किया। पाकिस्तान ने आजम की 47 गेंद की सयंमित अर्धशतकीय पारी के बाद अंत में ‘मैन ऑफ द मैच’ मलिक की छह छक्के और एक चौके जड़ित ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।

प्रमुख खबरें

होंडा की नई इलेक्ट्रिक एक्टिवा: फुल चार्ज पर मिलेगी 104km की रेंज, जानें सभी फीचर्स

महाकुंभ मेला 2025 बनेगा इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन, जानें कैसे 45 दिन में बदल जाएगी UP की अर्थव्यवस्था

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, महिला सम्मान योजना की होगी जांच, LG ने दिए आदेश

बुढ़ापे का दर्द (व्यंग्य)