Siddaramaiah के बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने सराहा तो BJP ने साधा निशाना, बवाल के बाद Karnataka CM ने दी सफाई

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Apr 27, 2025

Siddaramaiah के बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने सराहा तो BJP ने साधा निशाना, बवाल के बाद Karnataka CM ने दी सफाई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपने बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, उन्होंने शनिवार को कहा था कि इस समय पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की जरूरत नहीं है। सिद्धारमैया के इस बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने अलग एंगल से पेश किया, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोला। बढ़ते हंगामे के बीच सिद्धारमैया ने अपने बयान पर सफाई दी है।


पाकिस्‍तानी मीडिया में सिद्धारमैया के बयान के चर्चे

पाकिस्तानी मीडिया में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सिद्धारमैया के बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने उनकी टिप्पणियों को एक अलग एंगल दे दिया है और इसे भारत के भीतर से युद्ध के खिलाफ आवाज बताया है।


कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने जियो न्यूज बुलेटिन की एक क्लिप साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'सीमा पार से वज़ार-ए-आला @सिद्धारमैया के लिए बहुत-बहुत जयकार! पाकिस्तानी मीडिया @सिद्धारमैया की बहुत प्रशंसा कर रहा है और पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए भाजपा और अन्य लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से निराश है।" इससे यह साफ होता है कि सिद्धारमैया के बयान को पाकिस्तान में कैसे देखा जा रहा है और इसका क्या प्रभाव हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: NIA ने शुरू की Pahalgam Attack की जांच, आतंकियों के आने-जाने के बारे में सुराग जुटाने में जुटी एजेंसी


तेजस्वी सूर्या का सिद्धारमैया पर हमला

बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिद्धारमैया पर उनके उस बयान के लिए तीखा हमला किया। सूर्या ने कहा, 'मुख्यमंत्री के पास आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिक्रिया तय करने का कोई अधिकार नहीं है। कार्रवाई का रास्ता सेना और देश के नेतृत्व को तय करना है। हम कौन होते हैं यह फैसला लेने वाले?'


सूर्या ने आगे कहा, 'जिन लोगों ने हमारे लोगों का बेरहमी से नरसंहार किया है, अगर हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए? क्या हमें उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए? क्या हमें विधानसभा के सामने उनका अभिनंदन करना चाहिए?'


भाजपा सांसद ने सिद्धारमैया को यह भी याद दिलाया कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों में कर्नाटक के तीन लोग भी शामिल थे। सूर्या ने आगे कहा, 'एक ऐसे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में जिसने निर्दोष लोगों की जान गंवाई है, वह कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करें और हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करें।'

 

इसे भी पढ़ें: घाटी में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच Kupwara में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस


सिद्धारमैया की सफाई

मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने युद्ध के बारे में अपने बयान के पक्ष और विपक्ष में बहस और चर्चा देखी है। युद्ध हमेशा किसी देश का अंतिम विकल्प होना चाहिए - कभी भी पहला या एकमात्र विकल्प नहीं। केवल तभी जब दुश्मन को हराने के लिए हर दूसरा तरीका विफल हो जाए, किसी देश को युद्ध के लिए मजबूर होना चाहिए।'


उन्होंने आगे लिखा, 'पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए भयानक आतंकी हमले ने हमारे देश के लोगों और केंद्र सरकार दोनों को यह स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर दिया है कि हमारे खुफिया और सुरक्षा तंत्र में गंभीर खामियां थीं। अब सरकार की यह गंभीर जिम्मेदारी है कि वह सबसे पहले इन कमियों को दूर करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी त्रासदियां दोबारा न हों।'


पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सीएम ने लिखा, 'आज पाकिस्तान एक ढहता हुआ, दिवालिया, बीमार और कमजोर देश है। उनके पास खोने के लिए बहुत कम बचा है। इसके विपरीत, भारत उभर रहा है, विश्व व्यवस्था में एक उभरती हुई महाशक्ति और इसलिए, हमें समझदारी और सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए।'


प्रमुख खबरें

PBKS vs DC Highlights: दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का टॉप-2 में आने का सपना, उठाना पड़ सकता है नुकसान

MS Dhoni रविवार को खेलेंगे अपना आखिरी मैच! अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिख सकता है पीला

WTC 2025-27 चक्र में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां, देखें भारत का पूरा शेड्यूल

KKR vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, दिल्ली में साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें