By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017
वाशिंगटन। अमेरिकी कूरियर कंपनी ‘फेडएक्स’ के साथ तीन लाख डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में पाकिस्तान के 32 वर्षीय एक नागरिक को यहां 21 माह कैद की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति ने विभिन्न शिपिंग अकाउंट खोलकर कंपनी को धोखा दिया। टेक्सास के विभिन्न स्थानों पर रह चुके बाबर बट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
संघीय अभियोजकों के अनुसार बट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के कारोबार का संचालन करता था और नियमित तौर पर विभिन्न चीजों की शिपिंग दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के लिए करवाता था। अमेरिकी जिला न्यायाधीश कीथ पी एलिसन ने बट को ‘फेडएक्स’ को 2,87,679 डॉलर का मुआवजा देने का आदेश दिया है।