पाकिस्तानी एंकर ने शो में उड़ाया इरफान खान-श्रीदेवी का मजाक, एक्टर अदनान सिद्दीकी ने मांगी मांफी

By रेनू तिवारी | May 02, 2020

पाकिस्तानी मीडिया के कुछ टीवी एंकर और रिपोर्टर्स काफी हद तक जाहिल बात करते हैं ये तो सब जानते हैं लेकिन किसी मर चुके इंसान का भी ये मजाक उड़ाते हैं ये आज पता चला है। पाकिस्तानी मीडिया अपनी बेवकूफियों की वजह से कई बार अलोचना का शिकार हुई हैं। जहां एक तरफ इरफान खान जैसे सितारें के यूं चलें जाने से दुनिया दुखी है वहीं पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल की एंकर उनका मजाक उड़ा रही हैं। पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुकें हैं। उन्होंने इरफान खान और श्रीदेवी के साथ भी फिल्में की हुई हैं। अदनान सिद्दीकी को पाकिस्तान के एक शो में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। जहां एक एंकर ने इरफान खान और श्रीदेवी की मौत का सबके सामने मजाक बनाया। एंकर ने एक्टर अदनान सिद्दीकी ने कुछ सवाल पूछे जिसके जवाब वह स्टेज पर दे रहे थे। उसी दौरान एंकर ने भारतीय कलाकार इरफान खान की मौत का जिक्र किया। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोनो वायरस के खिलाफ जंग में साथ देंगे हॉलीवुड स्टार मिक जैगर और विल स्मिथ

शो के दौरान एंकर ने कहा कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासु के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इस कारण वे दोनों बच गईं। जबकि इरफान संग अ माइटी हार्ट और श्रीदेवी संग मॉम में काम करने के कारण दोनों का निधन हो गया। इस बात को सुनकर एक्टर अदनान सिद्दीकी को काफी बुरा लगा। उस वक्त तो उन्होंने उस एंकर को कोई जवाब नहीं किया लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ये कैसे वाहियात सवाल था। 

 

इसे भी पढ़ें: तैमूर अली खान के बड़े-बड़े बालों से परेशान हुए करीना और सैफ, दे दिया ऐसा हैयरकट

एक्टर अदनान सिद्दीकी ने इस अपत्तिजनक बयान से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एंकर के इस बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगी है। एक्टर अदनान सिद्दीकी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'एंकर आमिर लियाकत साहब ने चैट शो के दौरान इरफान खान और श्रीदेवी को लेकर एक आपत्तिजनक मजाक कर दिया। गुजर चुकी इन दो हस्त‍ियों के बारे में इस तरह का घट‍िया मजाक करना घृणा से भरा काम है। मैं उसके लिए सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगता हूं।

 

आप भी पढ़े अपने नोट में एक्टर ने किया लिखा-

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप