कोरोना वायरस महामारी के बाद पाकिस्तान मजबूत होकर उबरेगा: इमरान खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तानियों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेताया और यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान इस चुनौती का सामना करने के बाद मजबूती से उबरेगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,708 मामले दर्ज हो चुके हैं। खान लाहौर में पाकिस्तान सरकार द्वारा महामारी से निरपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने यह टिप्पणियां की। इस प्रांत में संक्रमितों की संख्या 1000 से ऊपर हो चुकी है। उन्होंने कहा, “कोई इस खुशफहमी में ना रहे कि वह इस संक्रमण से सुरक्षित है। न्यूयॉर्क को देखिए जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं। अगर वायरस दोबारा उभर जाएगा तो हमें भी नहीं मालूम की क्या हो सकता है।” उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बचाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम इस चुनौती से उबरेंगे, तो हम पूरी तरह से एक अलग राष्ट्र बन चुके होंगे.....इस तरह की चुनौतियों का सामना करने से ही देश मजबूत होते हैं।’’ पाकिस्तान में इस वायरस से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

सच ही तो है- अंबेडकर जी सम्मान का विषय हैं फैशन का नहीं

राजस्थान में अगले सप्ताह हो सकती है बारिश

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा में अर्बन नक्सल, महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस का बड़ा खुलासा, काठमांडू में हुई एक बड़ी मीटिंग

Christmas 2024 Special: ये हैं 10 बॉलीवुड फ़िल्में जिनमें क्रिसमस के लिए एकदम सही माहौल दिखाया गया