By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020
नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि पाकिस्तानी टीम को कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलाव के बीच अपने देश में रहने की बजाय इंग्लैंड दौरे पर चले जाना चाहिये। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के 29 में से दस खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। दोनों देशों के बोर्ड ने हालांकि कहा है कि इससे दौरे को कोई खतरा नहीं है। होल्डिंग ने अपने यूट्यूब शो ‘ मिकी . होल्डिंग नथिंग बैक ’ में कहा ,‘‘ ऐसा लगता है कि इस समय पाकिस्तान में रहने की बजाय इंग्लैंड में रहना अधिक सुरक्षित है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम को अपने देश में रहने की बजाय इंग्लैंड चले जाना चाहिये। वहां पहुंचकर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।’’ पाकिस्तान को तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने 28 जून को इंग्लैंड रवाना होना है।
होल्डिंग ने इंग्लैंड में लॉकडाउन में ढील दिये जाने का हवाला देते हुए कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वहां हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ अब छह फीट दूरी का नियम घटाकर तीन फीट या एक मीटर किया जा रहा है। वहां हालात सुधर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम को वहां पहुंचने पर दो सप्ताह पृथकवास में रहना होगा जैसे कि मैं रह रहा हूं।उसके बाद वे जैविक रूप से सुरक्षित क्षेत्र में रहेंगे।’’ होल्डिंग ने यह भी कहा कि अगर इंग्लैंड में लोग पाकिस्तानी टीम के दौरे पर ऐतराज करते हैं तो कोई गलत नहीं है।उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोई कहता है कि यह दौरा नहीं होना चाहिये तो वह ईसीबी या इंग्लैंड के लोग कह सकते हैं क्योंकि पाकिस्तानी में संक्रमण तेजी से बढ रहा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यहां पहुंचने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं आयेगी, जैसे वेस्टइंडीज टीम को नहीं आई है।