By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2019
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के पाकिस्तान के फैसले को ‘‘अत्यंत अदूरदर्शी’’ बताया। खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस समय द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना महत्वपूर्ण है और निर्णय (पाकिस्तान का) बहुत अदूरदर्शी नजर आता है और इससे भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।’’
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और भारत के साथ राजनयिक संबंध को कमतर करने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि भारत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।