पाक ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार बम दागे, संघर्षविराम का उल्लंघन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

जम्मू। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा एलओसी के पास स्थित सीमा चौकियों और रिहाइशी इलाकों पर मोर्टार बम दागे तथा छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। भारत ने इस पर जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने करीब साढ़े पांच बजे राजौरी जिला में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में अंधाधुंध मोर्टार दागे एवं छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से हमला किया। जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।' 

 

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के करीब नौशेरा सेक्टर में दिन में दोपहर दो बजे से लेकर अपराहन साढ़े तीन बजे तक लगातार मोर्टार, छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की। पिछले पांच दिनों में संघर्षविराम उल्लंघन की 12 घटनाएं हुईं और एक जनवरी से जम्मू क्षेत्र में एलओसी तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की कुल 15 घटनाएं हुईं, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी