पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान टीम को अच्छे प्रदर्शन की दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2021

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में अपनी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिये अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए कहा है कि युद्ध से जर्जर इस देश का भविष्य क्रिकेट में उज्जवल है। पाकिस्तान ने हालांकि 19वें ओवर में आसिफ अली के चार छक्कों की मदद से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: मिलान की सड़कों पर एक भारतीय शख्स ने साड़ी पहनकर कराया फोटोशूट, इटंरनेट पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर

इमरान ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया ,‘‘ टीम पाकिस्तान को बधाई। अफगानिस्तान ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया। किसी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी तेजी से ऊपर चढते और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते नहीं देखा।’’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ इस प्रतिस्पर्धी भाव और प्रतिभा के दम पर अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल लग रहा है।

प्रमुख खबरें

दो भारतीयों के बीच शतरंज विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: Swidler

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा Stock market, वैश्विक रुख से भी मिलेगी दिशा

IPL 2025 Mega Auction से पहले इस ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहता खेलना

अपने अमेरिकी भागीदार के साथ मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक बाइक का विकास कर रही है Hero MotoCorp