IPL छोड़कप PSL देखेंगे... पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली ने दिया बड़ा बयान

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 09, 2025

IPL छोड़कप PSL देखेंगे... पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2025 का कारवां दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज भी 11 अप्रैल से होने जा रहा है। आईपीएल और पीएसअल का कोई मुकाबला नहीं है फिर भी पाकिस्तान अपने लीग की तुलना दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग से करता रहता है। वहीं अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि वो इस लीग में अगर ऐसा करते हैं तो लोग आईपीएल की जगह पीएसएल को ज्यादा देखना पंसद करेंगे। 


हसन अली का मानना है कि अगर वे पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बजाय पाकिस्तान सुपर लीग देखना पसंद करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की डेट्स आपस में टकराई हैं। ऐसे में पीएसएल को दर्शकों की संख्या के लिए आईपीएल से कड़ी टक्कर लेनी होगी। ऐसे में पीएसएल को दर्शकों की संख्या के लिए आईपीएल से कड़ी टक्कर लेनी होगी। 2008 की शुरुआत के बाद आईपीएल अपने ब्रॉडकास्ट डील के कारण दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल खेल लीग है। 


एक वायरल वीडियो में हसन अली कह रहे हैं कि, बेशक दर्शकों की संख्या अच्छी होनी चाहिए, हम आईपीएल से टकरा रहे हैं लेकिन हमारे पास पीएसएल आयोजित करने के लिए केवल यही समय था। केवल प्रदर्शन और मनोरंजन ही दर्शकों को आकर्षित करते हैं। इसलिए अगर हम पूरे पीएसएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो दर्शक आईपीएल छोड़कर हमें देखेंगे। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि पीएसएल हमारे लिए कैसा रहता है। 


प्रमुख खबरें

GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स को आखिरकार जीत हुई नसीब, गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया

नीरज चोपड़ा के बारे में टिप्पणी करने से बचे अरशद नदीम, IND-PAK विवाद पर कही ये बात

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद को बताया 29 साल का, कहा- 10 साल और खेल सकता हूं

GT vs LSG: गुजरात के खिलाफ गरजा मिचेल मार्श का बल्ला, IPL इतिहास में किया ये कारनामा