पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज ने अपने भाई, सहयोगियों का आभार जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन पर भरोसा जताने और उन्हें सदन का नेता बनाने के लिए गठबंधन सरकार के अपने सहयोगियों का रविवार को आभार जताया। शहबाज (72) ने अपने विजयी भाषण में कहा, ‘‘जब मेरे नेता (नवाज) तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए तो देश में जो विकास हुआ, वह अपने आप में उदाहरण है। और यह कहना गलत नहीं है कि नवाज शरीफ वह शख्स हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया है।’’ 


पीएमएल-एन अध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताने तथा उन्हें सदन का नेता बनाने के लिए अपने बड़े भाई नवाज और सभी सहयोगियों का आभार जताया। पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। 


शहबाज ने कहा, ‘‘इस संसद में ऐसे प्रतिभाशाली लोग बैठे हैं, जो पाकिस्तान की नैया पार लगा सकते हैं, इनमें पत्रकार, बुद्धिजीवी, नेता, धार्मिक नेता शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सामने एक बड़ी चुनौती और अवसर था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम एक साथ आते हैं और पाकिस्तान के भाग्य को बदलने का फैसला करते हैं, तो इंशाअल्लाह, हम इन चुनौतियों को परास्त करेंगे और पाकिस्तान को उसके सही मुकाम तक लेकर जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह काम मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। 


पीएमएल-एन ने दोनों नेताओं की तस्वीरों के साथ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विकास के पुराने अच्छे दिनों की वापसी। नवाज का विजन, शहबाज का मिशन।’’ उसने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘सरपरस्ती का दूसरा नाम मुहम्मद शहबाज शरीफ है।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच नयी संसद का सत्र बुलाया गया था। शहबाज ने अपने भाषण में यह भी कहा कि यह मुल्क पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और बिलावल भुट्टो जरदारी के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को हमेशा याद रखेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें शहबाज शरीफ, संसद में आसानी से बहुमत किया हासिल


जब शहबाज शरीफ ने बोलना शुरू किया, तो पीटीआई समर्थित सदस्यों ने ‘‘चोर’’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलाई जाएगी। आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग किए जाने से पहले शहबाज ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।

प्रमुख खबरें

Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja अलग-अलग घरों में रहते हैं? क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं! इंटरव्यू में हुए खुलासे

National Conference MP Aga Syed Ruhullah ने Kashmir में पर्यटकों की भीड़ को बताया Cultural Invasion, BJP ने बोला हमला

De Villiers को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने की स्वीकृति देगा बीसीसीआई

संघर्ष-मुक्त सरकार चाहते हैं दिल्ली के लोग, BJP बोली- AAP-DA सरकार की विदाई का समय आ गया