By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी के रास्ते आगामी अमेरिका यात्रा के लिए उनकी वीवीआईपी उड़ान के वास्ते अपना वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का भारत का अनुरोध ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान से मोदी को 21 (सितम्बर) को जर्मनी जाने और 28 (सितम्बर) को वापसी के लिए उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था।’’
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन’ विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी 21 सितम्बर को अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। वह 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।