S-400 की तैनाती से टेंशन में पाकिस्तान, कहने लगा- निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने में लगा है भारत

By अभिनय आकाश | Aug 20, 2022

चीन और पाकिस्तान के रूप में भारत के सामने दो बड़े खतरे हैं। दोनों देशों की तरफ से भारत के खिलाफ रणनीतिक चालें चली जाती रहती हैं। दोनों परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और भारत को लेकर दोनों देशों के इरादे भी ठीक नहीं हैं। ऐसे में भारत की तरफ से भी अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भारत ने अपने आयुध के जखीरे में आधुनिक तकनीक से लैस हथियारों को शामिल करने में लगा है। लेकिन भारत की इन रक्षा तैयारियों ने पाकिस्तान को डरा दिया है। घबराहट में उसकी तरफ से अटपटे बयान भी सामने आने लगे हैं। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत का ‘‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना’’ क्षेत्र में असंतुलन पैदा कर रहा है, जिससे शांति और स्थिरता को खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: 'मुंबई को उड़ाने वाले हैं, 26/11 याद है ना', मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से WhatsApp पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज

पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी  

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान उस सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पंजाब के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन में एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में पूछा गया था, जो पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Relations | भारत की ओर पाकिस्तान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कश्मीर मुद्दे का समाधान चाहते हैं शहबाज शरीफ

हमारे क्षेत्र में पैदा हो रहा असंतुलन: पाकिस्तान 

पाकिस्तान के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है। यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है और इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी उठाया है।

 

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan

Uttarakhand में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म के देखने के बाद CM Dhami ने की घोषणा

पूर्व प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने राजनीतिक दलबदलुओं के मन से कानून का डर समाप्त किया : राउत