नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इतना ही नहीं वह अपनी बौखलाहट कभी भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करके तो कभी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें करके निकाल रहा है। मगर पाकिस्तान की तमाम प्रयासों पर भारत पानी फेरता आया है।
इसे भी पढ़ें: जो लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए नहीं है निजता का अधिकार
अब ख़बर आ रही है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ पोस्टल मेल सेवा को रोक दिया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी है। रविशंकर प्रसाद ने पूरे मामले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीधे-सीधे वर्ल्ड पोस्टल यूनियन नॉर्म्स का उल्लंघन किया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान केवल भारत की समस्या नहीं, यह पूरी दुनिया के लिए चुनौती है: राम माधव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को बिना जानकारी दिए हुए पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम से इतर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने इस पूरे वाक्ये को प्रकाश में लाया और कहा कि पाकिस्तान, पाकिस्तान ही है।