Seema Haider के बारे में Pakistan ने ही भारत सरकार को दे दी बड़ी जानकारीः मीडिया रिपोर्ट

By नीरज कुमार दुबे | Jul 20, 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से की गयी पूछताछ के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसका पति सचिन मीणा बुधवार को वापस ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर आ गये। घर आने के बाद से दोनों किसी से मिल नहीं रहे हैं। हालांकि घर के बाहर भीड़भाड़ का माहौल देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से सीमा के खिलाफ किये गये विरोध प्रदर्शन के चलते घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। इस बीच, जांच एजेंसियां सीमा के सच का पता लगाने में जुटी हुई हैं तो दूसरी ओर काठमांडू के जिस होटल में सीमा और सचिन रूके थे, उस होटल वाले ने इन दोनों के बारे में कई नये खुलासे किये हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सीमा हैदर को वापस भेजने के बारे में अंतिम फैसला गृह विभाग लेगा और फिर पाकिस्तान से संपर्क साधा जायेगा। वहीं सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान किसी भी हालत में नहीं जाना चाहती क्योंकि वहां कट्टरपंथी उसे पत्थर मार-मार कर मार डालेंगे। सीमा ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है। उसने यह भी दावा किया कि उसने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने देश की सरकार को सूचित किया है कि ‘प्यार ही वह एकमात्र’ कारक है जिसके कारण चार बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत गई है, जिससे उसकी दोस्ती एक ऑनलाइन खेल मंच के माध्यम से हुई थी।


जांच से क्या-क्या सामने आया?


जहां तक सीमा के खिलाफ चल रही जांच की बात है तो आपको बता दें कि ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है कि सचिन ने उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया था जिसको दिखाकर उसने भारत में प्रवेश लिया। सीमा के सिम कार्ड और मोबाइल से डिलिट किये गये डेटा को रिकवर करने का प्रयास भी चल रहा है और जल्द ही सफलता मिलने के आसार हैं जिसके बाद सीमा का सारा सच सामने आ जायेगा।


सीमा के बारे में एक बात और पता लगी है कि पाकिस्तान छोड़ने से पहले उसने जो अपना मकान बेचा था उससे उसे 12 लाख रुपए मिले थे। सीमा से पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि सऊदी में काम करते हुए उसका पति गुलाम हैदर हर महीने खर्चे के लिए 70 से 80 हजार पाकिस्तानी रुपये हर भेजता था, जिनमें से वह घर का किराया, बच्चों की फीस और घर के खर्चों के बाद भी हर महीने 20 से 25 हजार रुपये बचा लेती थी। इसके अलावा उसने दो लाख रुपये की कमिटी भी डाली हुई थी। जांच में यह भी पता चला है कि सीमा और सचिन ने पबजी पर मुलाकात के 15 दिन बाद ही एक दूसरे को अपने नंबर दे दिये थे। इस बीच, काठमांडू के होटल न्यू विनायक के जिस कमरे में सीमा और सचिन रुके थे उस कमरे को मीडिया को दिखाते हुए होटल मालिक गणेश ने बताया है कि दोनों कमरे में ही रहते थे, सुबह या शाम को बाहर निकलते थे।

इसे भी पढ़ें: क्या पाकिस्तानी एजेंट है Seema Haider? UP Police के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया यह जवाब

सीमा-सचिन के घर के बाहर का माहौल


दूसरी ओर, अभी कुछ दिनों पहले तक जहां सीमा और सचिन को लोग आशीर्वाद देने आ रहे थे वहां अब माहौल पूरी तरह बदल चुका है। पड़ोसियों ने चुप्पी साध ली है और मोहल्ले में कोई कुछ बोलने को राजी नहीं है। घर वाले भी मीडिया से नहीं मिल रहे। इस बीच, यह भी खबर मिली है कि भारत आने के बाद सीमा जिस किराये के मकान में रहती थी उसके मालिक ने बताया है कि सीमा के बीड़ी पीने से नाराज होकर अकसर सचिन झगड़ा करता था। 


दूसरी ओर, सीमा और सचिन के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा देखकर कुछ लोग सुर्खियों में आने का प्रयास भी कर रहे हैं। बुधवार दोपहर भगवा रंग के कपड़े पहन कर तीन कार सवार महिलाएं सचिन के घर के बाहर पहुंचीं। एक ने अपने हाथ में पाकिस्तान विरोधी नारा लिखा बैनर लिया हुआ था। इन महिलाओं ने कार से उतरते ही सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने महिलाओं पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाते हुए 'जय श्री राम के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।


यूपी पुलिस का बयान


उधर, उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि जब तक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हों’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि मई में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली और नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक जासूस है। जब प्रशांत कुमार से पूछा गया कि क्या सीमा को निर्वासित किया जाएगा, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी सुरक्षा चूक से इंकार किया, जहां से सीमा ने भारत में प्रवेश किया था।


उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ प्रक्रिया के बारे में एक अधिकारी ने बताया था कि दंपती को ‘‘गिरफ्तार किया जा सकता है या नहीं’’ यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे पर निर्भर करेगा। स्थानीय पुलिस विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की अलग से जांच कर रही है, लेकिन इसने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। एटीएस की पूछताछ पर राज्य पुलिस ने कहा कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट और अधूरे नाम और पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है। यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा पाकिस्तानी जासूस हो सकती है, विशेष डीजीपी ने कहा कि इतनी जल्दी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘मामला दो देशों से जुड़ा है। जब तक हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हो जाते, तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।’’


यह पूछे जाने पर कि क्या नेपाल सीमा के रास्ते भारत में पाकिस्तानी नागरिक का प्रवेश एक सुरक्षा चूक है, कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। हमारी सीमा (नेपाल के साथ) खुली है। वहां पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। किसी के चेहरे पर कुछ भी नहीं लिखा है।’’ कुमार ने यह भी कहा कि वह भारत में कैसे दाखिल हुई, इसकी जांच के लिए कोई टीम नेपाल नहीं भेजी जा रही है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा को निर्वासित किया जा सकता है तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में कानून मौजूद है और इसका पालन किया जाएगा। कानूनी आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।’’ सीमा और सचिन से एटीएस की पूछताछ पर अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।’’

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा