चलती ट्रेन में शादीशुदा महिला के साथ गैंग रेप, टिकट न होने पर तीन आरोपी ले गए थे AC कोच

By निधि अविनाश | Jun 01, 2022

पाकिस्तान से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुल्तान से कराची के बीच चलने वाली ट्रेन बाहुद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में 27 मई को एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों आरोपियों में से दो जनरल टिकट चेकर और तीसरा उनका इंचार्ज है। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार करते समय वीडियो भी बनाया। पाकिस्तान के रेल मंत्री साद रफीक ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। पाकिस्तान सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई थी लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देख आरोपियों की गिरफ्तारी आखिरकार की गई। 

क्या है मामला

चलती ट्रेन में महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही थी लेकिन बाद में लोगों का गुस्सा देख लाहौर पुलिस के आईजी फैसल सख्खर ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। फैसल ने मीडिया को घटना की जानकारी दी और बताया कि 27 मई को कराची की रहने वाली लड़की अपने रिश्तेदारों से मिलने मुल्तान गई थी। वहां किसी बात पर विवाद हुआ और लड़की रेलवे स्टेशन आ गई और कराची जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। लड़की के पास टिकट नहीं थी और इसी बीच दो टिकट चेकर आए। उन्होंने लड़की को भीड़ भरे ट्रेन से निकलकर एसी वाले  कंपार्टमेंट में जाने के लिए कहा। जब लड़की एसी  कंपार्टमेंट  में पहुंची तो वहां टिकट चेकर्स के अलावा इंचार्ज भी पहुंच गया और तीनों ने मिलकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया। 

इसे भी पढ़ें: चीन की बढ़ती सैन्य धमकी के बीच अमेरिकी सीनेटर का ताइवान दौरा

लड़की जब कराची रेलवे स्टेशन पर उतरी तो सीधा पुलिस थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो तीन में से दो आरोपियों के मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहे थे। जिससे शक और भी गहरा हो गया। फरार हो रखे तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से पुलिस ने पकड़ा है। तीनों आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा हैं ताकि कोर्ट के सामने सबूत पेश किया जा सके। पुलिस ने आगे यह भी जानकारी दी की जिस ट्रेन में यह तीन आरोपी काम करते थे उसे एक प्राइवेट कंपनी ऑपरेट करती है। कंपनी ने इन कर्मचारियों की वेरिफिकेशन भी नहीं कराई हुई थी। अब इस ट्रेन का ऑपरेशन लाइसेंस कैंसल किया जा रहा है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह लड़की शादीशुदा है और अपने पति से मिलने मुल्तान गई थी। वहां लड़की और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ और लड़की वहां से स्टेशन आकर ट्रेन में बैठ गई। इसके बाद ही यह घटना हुई। सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता ओजी हसलर का खिताब

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?