पाकिस्तान : बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ उग्रवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2024

पाकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम आठ उग्रवादी मारे गए। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक अभियान के दौरान सैनिकों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सेना के मुताबिक, आतंकवादियों के ठिकाने का भी भंडाफोड़ कर हथियार, गोला-बारूद व विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। सेना ने बताया कि क्षेत्र में छिपे अन्य आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के सुरक्षा बल राष्ट्र के साथ कदम मिलाकर बलूचिस्तान की शांति, स्थिरता और प्रगति को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आईएसपीआर ने बताया कि एक अलग घटना में खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया। सेना ने एक अलग बयान में बताया, ‘‘मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया।

मारे गए उग्रवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए। बयान के मुताबिक, पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से सीमा के उसके हिस्से पर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहता आ रहा है।

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों को पूरा करे और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने से रोके।

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है। सेना ने एक दिन पहले कहा था कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में एक अभियान के दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

प्रमुख खबरें

Vinod Khanna Birth Anniversary: कॅरियर के पीक पर विनोद खन्ना ने फिल्मों से लिया था संन्यास, जानिए कुछ अनसुनी बातें

क्या सच में करेला डायबिटीज को कंट्रोल करता है? जानें एक्सपर्ट की राय

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे महंत Narasimhanand Saraswati, देशभर में मचा बवाल, कई जगह विरोध-प्रदर्शन

Imran Khan की पार्टी ने लिया सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला