पाकिस्तान ने प्रथम श्रेणी मैचों में टॉस नहीं करने का फैसला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी घरेलू सत्र से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टॉस नहीं करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कायदे आजम ट्राफी (प्रथम श्रेणी) में टॉस नहीं होगा। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि मेहमान टीम को निर्णय (पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण चुनने) का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने जेटली को सम्मान देते हुए हाथ में बांधी काली पट्टी

सूत्र ने कहा कि अगर ऐसी परिस्थिति बनी जिसमें दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी पर अड़ी रहती हैं तब मैच रेफरी टॉस का सहारा लेंगे। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय और टी20 श्रृंखलाओं को पहले की तरह टॉस प्रणाली के जारी रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: IND vs WI: रहाणे और कोहली ने जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया की बढ़त 250 पार

उन्होंने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने यह विचार रखा था जिस पर बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। पीसीबी 12 सितंबर से कायदे आजम ट्रॉफी के साथ नए सत्र को शुरू करेगा।

प्रमुख खबरें

Latest Bridal Look: शादी में रीक्रिएट करें अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक, लगेंगी बला की खूबसूरत

हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजा में इजराइली हमलों में 22 लोगों की मौत

‘दिल्ली के प्रति इतनी नफरत क्यों?’, अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की झांकी को शामिल न करने पर केंद्र पर निशाना साधा