वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नई जर्सी लॉन्च की। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के दौरान नई जर्सी में नजर आएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर शेयर की हैं। पीसीबी ने बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद नसीम की तस्वीर शेयर की। इसके अलावा पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान समेत कई खिलाड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो में सभी खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।