जिनेवा में पाकिस्तान ने कश्मीर को भारत का राज्य माना है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारता का राज्य है। बता दें कि अब तक पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को आईओके यानी भारत अधिकृत कश्मीर बताता था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने के भारतीय कदम के बाद पाकिस्तान लगातार इसे अंतरराष्ट्रीयकरण करने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: बड़बोले पाक की हकीकत आई सामने, पंजाब लौट इमरान की पार्टी के नेता ने बताई दास्तान
उसे हर मोर्चे पर लगातार उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएनएचआरसी में जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार का मामला उठाया। कुरैशी ने भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।