Pakistan का 'चायवाला' फिर खबरों में छाया, मिले हैं 1 करोड़ रुपये, एक तस्वीर ने कैसे बदली किस्मत

By अभिनय आकाश | Nov 14, 2024

कुछ सालों पहले की बात है जब पाकिस्तान के एक चायवाले की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही थी। इस तस्वीर के वायरल होने की वजह उनका बहुत ज्यादा हैंडसम होना माना जा रहा था। उनकी नीली आंखों खूबसूरत बता कर बहुत सारे लोग इंटरनेट पर शेयर कर रहे थे। असल में इस शख्स का नाम अरशद खान है। ये पाकिस्तान की सड़कों पर चाय बेचते हैं। यही शख्स एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ गया है। इस बार उनकी किस्मत के सितारे बदल गए हैं। उन्हें एक करोड़ की ऑफर हुई है। इसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है और कह रहा है कि भाई किस्मत हो तो ऐसी। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

इस डील को हासिल करने के बाद अरशद ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी। चाय बेचने वाले से लेकर उद्यमी तक, प्रसिद्ध "चाय वाला" अरशद खान ने शार्क टैंक पाकिस्तान पर 1 करोड़ रुपए की डील हासिल करके अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। वायरल फोटो से प्रसिद्धि पाने वाले अरशद ने निवेशकों के सामने अपना चाय ब्रांड पेश किया और उन्हें अपनी उद्यमशीलता की दृष्टि से प्रभावित किया। यह सौदा एक साधारण चाय विक्रेता से एक सफल व्यवसायी तक की उनकी यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। 

इसे भी पढ़ें: Indus Water Treaty के विरोध में उतरे Omar Abdullah तो Pakistan के समर्थन में खुलकर खड़ी हो गयीं Mehbooba Mufti

2016 में वायरल हुई थी तस्वीर 

बता दें कि अरशद खान उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब पाकिस्तान की एक फोटोग्राफर जिया अली ने इंस्टाग्राम पर 14 अक्टूबर 2016 को एक पिक्चर अपलोड किया था। बाद में ये तेजी से वायरल हो गया था। लोग इस फोटो को बहुत ज्यादा खूबसूरत और अरशद को बहुत ज्यादा हैंडसम बता रहे थे। तस्वीर वायरल होने के बाद अरशद खान को कई सारे फिल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर आए। एक फोटो ने शख्स की जिंदगी बदल दी। कई सारे गानों में भी वो नजर आए और फिर इस्लामाबाद में अपना खुद का एक रेस्टोरेंट भी चलाने लगे। 

 किस चीज ने शार्क टैंक पाकिस्तान के जजों को प्रभावित किया

शार्क टैंक जज खान की उद्यमशीलता कौशल और अभिनव दृष्टिकोण से प्रभावित हुए। अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए खान ने अपने रास्ते में आए अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने चाय के सरल लेकिन प्रिय पेय के माध्यम से पाकिस्तान और इसकी समृद्ध संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। खान की कहानी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और एक अद्वितीय दृष्टि की शक्ति का प्रमाण है। यह महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, यह दर्शाता है कि सबसे विनम्र शुरुआत भी असाधारण उपलब्धियों की ओर ले जा सकती है।

प्रमुख खबरें

राशन कार्ड अनुचित तरीके से निरस्त किया गया तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया ने दी चेतावनी

अब तेजस एक्सप्रेस में एडवांस बुकिंग करना हुआ आसान, बस इन नियमों का पालन करें

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समाधि भंग करने के लिए ब्रह्मा जी ने किस देवता का नाम सुझाया?

UP Police Constable Result 2024 पर CM Yogi का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा