पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का खुलासा, कहा- शॉट्स खेलने से डरते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2020

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में रक्षात्मक रवैये के लिये अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे शॉट्स खेलने से डरते हैं। इंजमाम ने कहा कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के लिये पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: PAK पूर्व कप्तान इंजमाम को भरोसा, इंग्लैंड से अब भी श्रृंखला जीत सकती है टीम 

उन्होंने यूट्यूब चैनल से कहा ,‘‘ पाकिस्तानी बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डरते हैं। ज्यादातर विकेटों को देखें तो उनके बल्ले पैर के पीछे थे। जब आप गेंद का सामना करते हैं तो बल्ला पैर के आगे होना चाहिये। रक्षात्मक रवैये के कारण ही वे स्लिप में कैच देकर आउट हो रहे थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से आक्रामक क्रिकेट खेलने का अनुरोध करूंगा ताकि इंग्लैंड को हराया जा सके। वरना हम बारिश की मेहरबानी का इंतजार ही करते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल