पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-इस्लाम ने चुना अपना नया प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021

पेशावर। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-इस्लाम ने जला खान अफरीदी को अपना नया प्रमुख नामित किया है। संगठन का भगोड़ा नेता मंगल बाग कुछ दिन पहले दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में मारा गया था। समूह के सदस्यों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बानदेर क्षेत्र में एक बैठक आयोजित करने के बाद, बाग के एक करीबी सहयोगी अफरीदी को नए प्रमुख के रूप में नामित किया गया। शूरा (परिषद) ने बाग के बेटे तैयब उर्फ अजनबी को नए उप कमांडर के रूप में नामित किया।

इसे भी पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को उखाड़ा, 27 जनवरी से गायब था स्टैच्यू

एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से बृहस्पतिवार को खबरों में कहा गया कि कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे बाग के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित था। बाग दक्षिणी अफगानिस्तान में मारा गया था। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गवर्नर जिया उल हक अमरखिल के हवाले से ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की एक खबर में बताया गया था, ‘‘वह (बाग) नंगरहार प्रांत में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी