Pakistan Attack On Iran: खाने को नहीं दाने, चले बम चलाने! एयरस्ट्राइक से जगहंसाई के बाद पाकिस्तान ने ईरान पर मिसाइल गिरा दिया

By अभिनय आकाश | Jan 18, 2024

आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में चुनाव को लेकर सरगर्मियां इन दिनों तेज हैं। दाने-दाने को मोहताज मुल्क की मुसीबत भी ईरान के हमले के बाद बढ़ गई और पूरी दुनिया में उसकी जगहंसाई भी होने लगी। पाकिस्तान और ईरान के बीच हालात लगातार काफी तनावपूर्ण हो रहे हैं। पाकिस्तानी वायुसेना का ईरान पर बड़ा पलटवार देखने को मिला है। पूर्वी ईरान के सरवन में हवाई हमला हुआ है। बलूच अलगाववादियों पर आज सुबह करीब चार बजे इन हमलों को अंजाम दिया गया। हमले के बाद पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ नजर आया। ईरान की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई की गई इसके बाद इस्लामाबाद आग बबूला हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान की वायुसेना ने ईरान पर पलटवार किया। 24 घंटे पहले तक पाकिस्तान इस बात को लेकर दावे कर रहा था कि ईरान के साथ उसके बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन जब ईरान ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की तो जिस तरह से रिएक्शन आया वो स्वाभाविक भी था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pakistan ने Iran पर हमला करने का दावा किया, Afghanistan ने पाक का मजाक उड़ाते हुए कहा- Banana Republic को हर तरफ से लात पड़ रही है

ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान अपनी तरफ से कुछ करेगा और पाकिस्तान ने ऐसा किया भी। उसकी एयरफोर्स ने ईरानी सीमा के 20 किलोमीटर के अंदर कुछ ऐसे ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है जो बलूच गुटों से संबंधित हैं। पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि ईरान में जो आतंकी ठिकाने हैं हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान आर्मी की तरफ से ये कहा गया है कि हम आगे भी अपनी कार्रवाई करेंगे। यानी अगर ईरान पलटवार करता है और पाक के हमलों का जवाब देता है तो फिर उसकी आर्मी भी रिएक्ट करेगी।  

इसे भी पढ़ें: Breaking: पाकिस्तानी वायु सेना ने ईरान पर किए जवाबी हमले, दो बच्चों की मौत

ईरान ने पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर हमले को "हमारे देश की सुरक्षा के खिलाफ आक्रामकता के जवाब में ईरान द्वारा उठाया गया एक और निर्णायक कदम" कहा। तेहरान के विदेश मंत्री ने ईरानी ऑपरेशन को स्वीकार किया और दावा किया कि हमले जैश अल-अदल के उद्देश्य से थे, एक समूह जिसे ईरान पाकिस्तान के भीतर सक्रिय एक आतंकवादी संगठन मानता है। जैश उल-अदल, या "न्याय की सेना", ईरान द्वारा काली सूची में डाला गया एक आतंकवादी समूह है और बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में सीमा पार संचालित होता है। 2012 में स्थापित इस समूह ने हाल के वर्षों में ईरानी धरती पर कई हमले किए हैं। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी