पाकिस्तानी प्रतिबंध का भारत पर असर दिखना शुरू, Pakistan Airspace Closure से बढ़ी भारतीय विमानन कंपनियों की मुश्किलें, किराया बढ़ने की संभावना

FacebookTwitterWhatsapp

By नीरज कुमार दुबे | Apr 25, 2025

पाकिस्तानी प्रतिबंध का भारत पर असर दिखना शुरू, Pakistan Airspace Closure से बढ़ी भारतीय विमानन कंपनियों की मुश्किलें, किराया बढ़ने की संभावना

पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का असर भारत पर दिखने लगा है। हम आपको बता दें कि दिल्ली व अन्य उत्तरी शहरों से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगेगा और निकट भविष्य में किराया बढ़ने की भी संभावना है। एअर इंडिया और इंडिगो ने बताया है कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया विमानन कंपनी ने बताया कि उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिमी एशिया को जोड़ने वाली उड़ानें अब वैकल्पिक विस्तारित मार्गों से होकर गुजरने की संभावना है। इंडिगो, एअर इंडिया के अलावा एअर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करता है। हम आपको बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम देशों की ओर जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित होंगी।


विमानन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों और पायलटों के अनुसार, उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनना होगा, जो अरब सागर के ऊपर से होते हुए लंबा हो जाएगा। हम आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करने देगा। इसके बाद एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध की घोषणा के कारण ऐसी संभावना है कि उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिमी एशिया या वहां से आने वाली एअर इंडिया की कुछ उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग का उपयोग करेंगी। विमानन कंपनी ने कहा, “एअर इंडिया अप्रत्याशित तरीके से हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह हमारे नियंत्रण से बाहर है।” इंडिगो ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने की अचानक घोषणा के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। कंपनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''हम समझ सकते हैं कि इससे (हवाई क्षेत्र बंद होने से) असुविधा हो सकती है और हमारी टीमें आपको जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।” सूत्रों के मुताबिक, वैकल्पिक मार्गों की वजह से उड़ान की अवधि बढ़ जाएगी और बदले में ईंधन की खपत व परिचालन व्यय बढ़ेगा। सूत्रों ने बताया कि नतीजतन हवाई किराए में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि विमानन कंपनियां यात्रा में आने वाली उच्च लागत को यात्रियों पर डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर निकालें बाहर...अमित शाह ने सभी राज्यों के CMs से की बात

हम आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से जारी ‘नोटिस टू एयरमैन’ में बताया गया है कि भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए बंद किया जा रहा है। हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि इस अवधि के बाद प्रतिबंध को बढ़ाया जाएगा या नहीं।


दूसरी ओर, इंडिगो ने कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और एयरलाइन स्थिति की नजदीक से निगरानी कर रही है। हम आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को एयरलाइन ने दिल्ली से अल्माटी और ताशकंद जाने वाली उड़ानों समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थीं। रोजाना करीब 2200 उड़ानों का संचालन करने वाली इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम पाकिस्तान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।’’ एयरलाइन ने कहा, ‘‘हमारी कई टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव विकल्प प्रदान करने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं।''

प्रमुख खबरें

IPL 2025 के बीच हुई CSK में इस खिलाड़ी की एंट्री, सैयद मुश्ताक अली में मचा चुका है तूफान

CBI डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर PMO में हुई बैठक, मीटिंग के बाद साउथ ब्लॉक से रवाना हुए राहुल गांधी

गोबरनामा भाजपा सरकार का नया कारनामा... सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज, BJP ने किया पलटवार

फिर से कहीं घुस न जाए भारत, रोज जेट भर रहे उड़ान, भारत के खौफ से 5 हजार करोड़ फूंक चुका है पाकिस्तान