पाकिस्तान: अशांत खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 आतंकवादी मारे गए

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2025

पाकिस्तान: अशांत खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 आतंकवादी मारे गए

पेशावर । पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच अलग-अलग अभियानों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया।


इसने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल, हसन खेल, गुलाम खान और मीर अली में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने कहा, ‘‘मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।ये आतंकवादी इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे।’’ इसने बताया कि क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों को मार गिराने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

प्रमुख खबरें

Champions Trophy 2025 फाइनल में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका टीम हुई बाहर

Champions Trophy 2025 फाइनल में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका टीम हुई बाहर

क्रिकेट की गली छोड़ अब फिल्मी गलियारों में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर, डेब्यू के लिए हैं पूरी तरह तैयार, इस बड़े स्टार के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं, वह हमारे साथ नहीं रहती, बेटी की गिरफ्तारी पर बोले DGP राव

ग्रीनलैंड हमारा है, इसे खरीदा नहीं जा सकता, पीएम एगेडे का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सख्त जवाब