PAK vs NZ: बाबर आजम ने बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंकाया, इस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 13, 2025

PAK vs NZ: बाबर आजम ने बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंकाया, इस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर किए गए पूर्व  कप्तान बाबर आजम ने राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है। बाबर, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इन तीनों खिलाड़ियों को हालांकि, वनडे टीम में बरकरार रखा गया है। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर आजम का प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी। 


टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल बाबर, रिजवान, नसीम इस सप्ताह फैसलाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय टी20 में हिस्सा लेंगे। बाबर और नसीम ने हालांकि, कार्यभार प्रबंधन और आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाली है। इसलिए ये स्पष्ट है कि वे फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं। 


सूत्र ने कहा कि, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की असंगत नीतियों को देखते हुए ये खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वे पीएसएल में कुछ अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो वे राष्ट्रीय टी20 टीम में वापस आ जाएंगे। इससे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होगी। बाबर ने 2020 के बाद कोई घरेलू प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। 

प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी