PAK vs ENG: कामरान गुलान नहीं इंग्लैंड को मात देने के बाद ये खिलाड़ी बनाम 'प्लेयर ऑफ द मैच'

By Kusum | Oct 18, 2024

लंबे समय बाद आखिरकार पाकिस्तान को टेस्ट में जीत नसीब हुई है। मुल्तान में खेले गए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 152 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए टीम में बदलाव करना सही साबित हुआ और इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी नहीं खेले थे, लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने ये मुकाबला जीत लिया। 


पाकिस्तान की टीम ने अपनी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 1348 दिन के बाद जीत देखी है। इस मैच में पाकिस्तान की जीत में सिर्फ तीन खिलाड़ी सबसे बड़े हीरो रहे। हालांकि, पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा, लेकिन बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किए गए कामरान गुलाम, साजिद खान और नोमान अली जीत के असली हीरो साबित हुए। पाकिस्तान की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच कामरान गुलाम को नहीं दिया गया जिन्होंने शतकीय पारी खेली थी बल्कि सादिज खान को इस अवॉर्ड से नवाजा गया। 


इस मैच में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में चौथे नंबर पर खेलते हुए कामरान गुलाम ने अहम शतकीय पारी खेली थी और टीम के लिए 118 रन की पारी खेलते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 366 रन तक पहुंचाया था। वहीं पहली पारी में पाकिसस्तान की तरफ से साजिद खान ने 7 विकेट तो नोमान ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। इनकी बेहतरीन गेदंबाजी के दम पर इंग्लिश टीम 291 रन पर ऑलआउट हो गई।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Indo-Pak, India-Canada, Israel-Iran और Russia-Ukraine से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Karwa Chauth 2024: अच्छे गृहस्थ जीवन और अखंड सौभाग्य का व्रत है करवा चौथ

शाकाहारी लोगों के लिए किसी खजाना से कम नहीं है ब्रोकली, दिल को रखता है स्वस्थ

भगवान हमारे साथ है, कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ रहा, पीएम मोदी को मांगनी चाहिए माफी, सत्येंद्र जैन के बेल पर कुछ इस अंदाज में AAP नेताओं ने दिया रिएक्शन