PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान हसन अली का भांगड़ा, क्राउड को सिखा रहे थे डांस

By Kusum | Dec 28, 2023

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही उनकी बढ़त 241 रनों की हो चुकी है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहली पारी में 264 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान ने जवाब में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 16 रनों तक चार झटके दे दिए थे। इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मिलकर स्कोर 169 रनों तक पहुंचाकर पाकिस्तान को वापस बैकफुट पर ढकेल दिया। मिचेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए थे और एलेक्स कैरी स्टीव स्मिथ का साथ देने क्रीज पर आए ही थे, जिसके कुछ देर बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े हसन अली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद क्राउड के साथ डांस किया। 


वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। हसन अली ने क्राउड के साथ जमकर मजे किए। वो बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर जो डांस मूव कर रहे थे, उनके पीछे स्टेडियम में खड़े लोग भी वैसा ही कर रहे थे। एक बार को तो ऐसा लगा कि हसन अली भांगड़ा स्टेप्स भी सिखा रहे हैं। 


इसके इतर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 264 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 16 रनों तक उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड के विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श 96 और स्टीव स्मिथ 50 रन बनाकर  आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने के समय एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर खेल रहे थे। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी