By Kusum | Dec 28, 2023
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही उनकी बढ़त 241 रनों की हो चुकी है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहली पारी में 264 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान ने जवाब में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 16 रनों तक चार झटके दे दिए थे। इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मिलकर स्कोर 169 रनों तक पहुंचाकर पाकिस्तान को वापस बैकफुट पर ढकेल दिया। मिचेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए थे और एलेक्स कैरी स्टीव स्मिथ का साथ देने क्रीज पर आए ही थे, जिसके कुछ देर बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े हसन अली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद क्राउड के साथ डांस किया।
वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। हसन अली ने क्राउड के साथ जमकर मजे किए। वो बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर जो डांस मूव कर रहे थे, उनके पीछे स्टेडियम में खड़े लोग भी वैसा ही कर रहे थे। एक बार को तो ऐसा लगा कि हसन अली भांगड़ा स्टेप्स भी सिखा रहे हैं।