By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2019
पेशावर। पाकिस्तान सरकार अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्राचीन हिन्दू गुफा मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, श्री हिंगलाल माता मंदिर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान से मुलाकात की थी और उनसे मंदिर में उपलब्ध सुवधियों को लेकर चर्चा की, खासकर अप्रैल के दौरान जब पवित्र स्थल में हजारों तीर्थ यात्री आते हैं।
यह मंदिर हिंगोल नदी के तट पर एक पहाड़ी की गुफा में स्थित है। खबर में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारी हिंगलाज माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio प्रत्येक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स देगी मुफ्त
मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधायों को बेहतर बनाने के लिए निधि जारी करने के सरकार के फैसले की सराहना की। हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान में मंदिर स्थित है।