पाक की अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने मौत की सजा पाए भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के लिए एक कानूनी प्रतिनिधि की नियुक्त करने से जुड़ी सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए बृहद पीठ के गठन का आदेश दिया था, जिसके बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की संसद ने FATF संबंधी तीसरे विधेयक को किया पारित

अदालत में सोमवार को जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के संबंध में पाकिस्तान सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई थी। जाधव मामले में अदालत मित्र के तौर पर तीन वरिष्ठ वकीलों का नाम भी सुझाया गया था क्योंकि अदालत ने पाकिस्तान सरकार को आदेश दिया था कि वह मौत की सजा पाए कैदी के लिए एक वकील नियुक्त करने का एक और मौका भारत को दे। नयी पीठ में मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह, न्यामूर्ति आमिर फारूक और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब शामिल हैं। मामले में अगली सुनवाई तीन सिंतबर के लिए सूचीबद्ध है।

प्रमुख खबरें

राजस्‍थान: नीलगायों के शिकार के आरोप में एक गिरफ्तार

श्रीलंकाई नौसेना ने पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र के 10 मछुआरों को पकड़ा

Delhi pollution: घने कोहरे के बीच AQI में गिरावट, फिर से लागू किया गया GRAP 3

Sambhal row: मस्जिद समिति ने SC में याचिका दायर की याचिका, कुएं पर यथास्थिति बनाए रखने की कर दी मांग