पाक कोच ने कहा- खेलना चाहता था ACT फाइनल, भारत ने झूठा करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

कराची। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी संयुक्त रूप से जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान शब्दों की जंग में उलझ गए जब पाकिस्तानी कोच ने कहा कि वे पिच गीली होने के बावजूद फाइनल खेलना चाहते थे। मस्कट में रविवार को फाइनल के दौरान भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। बाद में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। सरदार ने कहा कि पिच गीली होने के बावजूद उनकी टीम खेलना चाहती थी। हाकी इंडिया के एक अधिकारी ने हालांकि इस दावे को सरासर झूठ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सुबह वापसी की उड़ान थी और उसे लौटने की जल्दी थी।

सरदार ने कहा कि हमारे लड़के फाइनल मैच के लिये तैयार थे। भारी बारिश के बाद भी हमने आयोजकों से कहा कि यदि वे चाहे तो हम फाइनल खेलने को तैयार हैं लेकिन भारतीयों ने मना कर दिया। हाकी इंडिया के अधिकारी ने कहा कि यह साफ झूठ है। पाकिस्तान खेलना नहीं चाहता था क्योंकि उसकी सुबह तीन बजे वापसी की उड़ान थी। हमारी फ्लाइट अगले दिन थी तो हमें कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘बारिश रूकने के समय वहां साढे दस बज चुके थे और मैच शुरू भी होता तो पिच तैयार करने में दो घंटे लगते। पिच पूरी तरह से गीली थी। टूर्नामेंट निदेशक, प्रसारक और कमेंटेटरों के कमरे भी गीले थे।’

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी