डेविस कप मैच के स्थान को बदलने के ITF के फैसले को पाक ने दी चुनौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2019

कराची। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को किसी तटस्थ स्थल पर स्थानान्तरित करने के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के फैसले के खिलाफ इस विश्व संस्था में अपील दायर की और कहा है कि इस्लामाबाद इसकी मेजबानी करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था में औपचारिक अपील दर्ज कर दी गयी है और उन्हें 15 नवंबर तक सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: डेविस कप कप्तानी को लेकर भूपति ने कहा- अभी भी कप्तान हूं

सैफुल्लाह ने कहा कि हमने कहा है कि हम डेविस कप मुकाबले के वास्ते भारत की मेजबानी करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं तथा किसी तरह का सुरक्षा मसला नहीं है और ना ही दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण मेजबानी का हमारा अधिकार छीना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को करतारपुर गलियारा खोले जाने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई जिससे साफ पता चलता है कि वर्तमान राजनयिक तनाव के बावजूद भारतीय डेविस कप टीम की इस्लामाबाद में मेजबानी करना संभव है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ITF के फैसले के खिलाफ कर सकता है अपील, जानें पूरा मामला

सैफुल्लाह ने कहा कि हमारा मामला बहुत दमदार है क्योंकि इस मुकाबले को किसी तटस्थ स्थल पर स्थानान्तरित करने के लिये कोई व्यावहारिक तर्क नहीं है। पाकिस्तान को पहले डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले के लिये 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के ग्रास कोर्ट पर भारत की मेजबानी करनी थी। इसी स्थल पर उसने 2017 और 2018 में उज्बेकिस्तान, कोरिया और थाइलैंड के खिलाफ मैच खेले थे। लेकिन आईटीएफ ने पहले इसे टाल दिया था और इस महीने के शुरू में उसने घोषणा की कि यह मुकाबला तटस्थ स्थल पर होगा जिसका चयन पाकिस्तान करेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मुकाबले का स्थल बदलने का आग्रह किया था। आईटीएफ ने कहा कि उसने अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार की सिफारिशों पर यह फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले मचा बवाल, कप्तान बदलने पर रोहन बोपन्ना का AITA पर फूटा गुस्सा

सैफुल्लाह ने कहा कि अगर उनकी अपील ठुकरा दी जाती है तो पीटीएफ के पास कुछ अन्य विकल्प भी हैं और वे उन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आईटीएफ से कह सकते हैं कि हम तटस्थ स्थल का चयन नहीं करेंगे। हम उनसे आग्रह करेंगे कि वे एआईटीए से पूछें कि उनके खिलाड़ी जहां भी खेलना चाहते हैं वे उस स्थल का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें: डेविस कप मुकाबले में भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे रोहित राजपाल

सैफुल्लाह ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जमात उलेमा-इ-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के वर्तमान रवैये का हवाला देकर आईटीएफ को मनाया कि उनके खिलाड़ी ऐसी परिस्थितियों में मैच पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईटीएफ के सामने जेयूआई-एफ के नेताओं के आक्रामक रवैये का विशेष जिक्र किया। हमारे पास भारत को अपने घसियाले कोर्ट पर हराने का अच्छा मौका था और भारतीय इसे जानते हैं इसीलिए वे मुकाबले को टालने और उसे अन्य स्थल पर आयोजित करने के लिये सभी हथकंडे अपना रहे हैं। पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों ऐसाम उल हक और अकील खान ने भी डेविस कप के स्थल को स्थानान्तरित करने के आईटीएफ के फैसले की आलोचना की है।

प्रमुख खबरें

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होना संविधान का उल्लंघन नहीं, मणिपुर के कानून मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब

Jan Gan Man: Santa Claus कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, उनका असली काम क्या है, कैसे उनका यह नाम पड़ा?

अमेरिकी राजनयिकों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

JDU ने बढ़ा दी केजरीवाल की मुश्किलें, बताया मौकापरस्त, BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान