पाक सेना प्रमुख ने भारत को निशाना बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2016

कराची। भारत को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने कहा है कि ‘‘विदेशी शक्तियां’’ इस देश को तथा चीन के साथ इसके महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। तटीय शहर ग्वादर में चाइना-पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर (सीपीईसी) सेमिनार में उन्होंने कहा कि भारत ने 46 अरब डॉलर की लागत वाली परियोजना का खुलेआम विरोध किया है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘सीपीईसी चीन और पाकिस्तान के बीच समय के परखे गए संबंधों की एक गहरी अभिव्यक्ति है। लेकिन विदेशी शक्तियां हैं, जो पाकिस्तान और परियोजना को अस्थिर करने के लिए काम कर रही हैं।’’ पाक सेना प्रमुख ने कहा कि दुश्मन खुफिया एजेंसियां सीपीईसी के खिलाफ हैं लेकिन ‘‘हम किसी को भी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में अड़चन नहीं डालने देंगे।’’

 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी