By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2018
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 22 ‘‘खूंखार आतंकवादियों’’ को सजा-ए मौत की पुष्टि की है। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार सैन्य अदालत ने इन आतंकवादियों को दोषी करार दिया है।
इसे भी पढ़ें- दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा
2014 में पेशावर स्कूल हमले की घटना के बाद सैन्य अदालतों की स्थापना की गयी थी। हमले में 150 लोग मारे गये थे, जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र थे।
इसे भी पढ़ें- एमेनुअल मैक्रों, मर्केल ने यूक्रेन में पूर्ण संघर्ष विराम लागू करने पर जोर दिया
इसके अनुसार उनकी आतंकवादी कार्रवाइयों में 19 सैन्यकर्मी, 41 पुलिसकर्मी और कर वसूली अधिकारी एवं 116 आम नागरिक समेत 176 लोग मारे गये हैं तथा 217 अन्य घायल हुए हैं। इनके अलावा 15 दोषियों को जेल की सजा सुनायी गयी तथा दो लोगों को बरी किया गया।